Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : सड़कें बनीं तालाब, गांव बने टापू, रेल-रोड मार्ग सब प्रभावित,...

छत्तीसगढ़ : सड़कें बनीं तालाब, गांव बने टापू, रेल-रोड मार्ग सब प्रभावित, फिर भी प्रदेश में 10 फीसदी कम बारिश..

51
0

राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में पिछले 24 घंटों से भारी बारिश जारी है। रायपुर और बस्तर में बुधवार सुबह से लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कें तालाब बन गई हैं। नदी और नाले उफान पर हैं। लोगों के घरों में पानी भर गया है और जगह-जगह जाम की स्थिति है। बस्तर में कई गांव टापू बन गए हैं। ओडिशा, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश से सड़क मार्ग बाधित है। रेलवे ट्रैक बह जाने के कारण ओडिशा से रेल संपर्क भी टूट गया है। जगदलपुर में बारिश के चलते दो लोगों की मौत हो गई है।मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान 12 जिलों के लिए रेड अलर्ट घोषित किया है। 

रायपुर में नालियां भरीं, गंदा पानी लोगों के घरों में भरा

  1. बारिश की वजह से राजधानी के इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। नालियां पूरी तरह पानी से लबालब हैं। जिससे गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। भारी बारिश ने नगर निगम की पोल खोलकर रख दी है। कई इलाकों में तो लोगों के घरों में भी पानी भर गया है। एयरपोर्ट मार्ग, जलविहार कॉलोनी, प्रोफेसर कॉलोनी, गांधी नगर, न्यू शांति नगर के कई जगहों पर पानी भराव से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। अभी भी जलभराव की स्थिति बनीं हुई है।
  2. गरियाबंद में नहर का पानी घरों में भरा, दंतेवाड़ा में आधी रात कन्या आश्रम में चला रेस्क्यू ऑपरेशनगरियाबंद के देवभोग में लगातार दो दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। कई गांव में यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। यहां खेतों से बहकर आने वाला पानी 100 से ज्यादा घरों में भर गया है। दरअसल सिंचाई विभाग द्वारा साल भर पहले उरमाल जलप्लावन के साखा नहर बनाया गया, जिसे गांव के मुहाने पर लाकर छोड़ दिया गया था। अब खेतों का पानी उसी नहर से होकर बस्ती तक पहुंच गया है। दंतेवाड़ा में हो रही बारिश से बच्चों को आधी रात सुरक्षित लोहंडीगुड़ा के कन्या आश्रम से निकाला गया। सभी बच्चे  सुरक्षित हैं। उन्हें पास के माध्यमिक स्कूल में शिफ्ट किया गया है।
  3. ओडिशा तक बने गहरे अवदाब के कारण तेज बारिशमौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से ओडिशा तक बने गहरे अवदाब के कारण बारिश हो रही है। वहां बनी द्रोणिका अब धीरे-धीरे छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ रही है। बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा में बारिश आफत बन चुकी है। बीजापुर में सामान्य से 87 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। जबकि दंतेवाड़ा और सुकमा में 41 व 68 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई। रायपुर में 24 घंटों के दौरान 183.8 मिमी बारिश हुई है। फिर भी इस मानसून अब तक 44 फीसदी कम बारिश हुई है। 
  4. मौसम विभाग ने बुधवार को राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया था। जिन जिलों के लिए अलर्ट है, उनमें रायपुर, बलौदा बाजार, महासमुंद, धमतरी, नारायणपुर, बस्तर, बीजापुर दंतेवाड़ा और सुकमा शामिल हैं। मौसम विभाग की माने तो पूरे राज्य में अच्छी बारिश होने की संभावना है। राज्य के अलग-अलग जिलों में खासकर छत्तीसगढ़ के मध्य क्षेत्र के इलाकों में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी।