Home छत्तीसगढ़ नहर में युवक का सिर कुचला मिला , कुत्तों ने भी नोंच...

नहर में युवक का सिर कुचला मिला , कुत्तों ने भी नोंच खाया..

44
0

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में एक युवक की हत्या कर दी गई। उसका सिर कुचला शव गुरुवार को नहर में पड़ा मिला। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो शव को कुत्ते नोंचकर खा रहे थे। कुत्तों के नोंचने से चेहरे और सिर की हडि्डयां तक नजर आने लगी थीं। फिलहाल युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम के लिए रायपुर भेजा है। 

पुलिस को कपड़ों से भी कुछ नहीं मिला, 30 घंटे से ज्यादा पहले हत्या की आशंका

  1. जानकारी के मुताबिक, बेरला थाना क्षेत्र के ग्राम बेहरा में बायपास पर नहर के किनारे गुरुवार सुबह एक युवक का शव पड़ा था। शव को कुत्ते नोंच रहे थे। इस दौरान उधर से निकले ग्रामीणों की नजर पड़ी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। हत्यारों ने शव की पहचान छिपाने के लिए उसके सिर को बुरी तरह से कुचल दिया था। शव पर मिले कपड़ों से भी पुलिस को कुछ नहीं मिला है। 
  2. मृतक की उम्र 30 से 40 वर्ष के करीब है। बदन गठीला है। युवक शव पर नीला जींस पैंट, नीला चेक टी शर्ट मिला है। स्थिति को देखते हुए शव 30 घंटे से अधिक पुराना बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि चेहरे व सिर को जानवरों ने नुकसान पहुंचाया है, जिससे चेहरे की हड्डियां बाहर आ चुकी थीं. पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है। साथ ही आस पास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी मंगाई जा रही है।