Home मनोरंजन सपना चौधरी ने कराया हॉट फोटोशूट, तस्वीरें वायरल..

सपना चौधरी ने कराया हॉट फोटोशूट, तस्वीरें वायरल..

58
0

 हरियाणा की डांसिंग क्‍वीन सपना चौधरी के डांस सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं। उनके फैन्‍स बेसब्री से नए डांस वीडियो का इंतजार करते हैं। अगर बात करें सपना चौधरी के तस्‍वीरों की तो इंटरनेट पर वो भी कम धूम नहीं मचाते। अभी हाल ही में सपना चौधरी ने एक फोटोशूट करवाया है जो वायरल हो गया है। अकसर सलवार सूट में दिखने वाली सपना इन तस्‍वीरों में बिल्‍कुल ही अलग नजर आ रही है। सपना ने इन तस्‍वीरों को खुद इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया है।फोटो में स्‍वैग है

इन तस्वीरों में सपना ने ओरेंज कलर के टैंक टॉप के साथ रिग्‍ड जींस और पैरट कलर की जैकेट कैरी की है। मिनिमम मेकअप के साथ ओपन हेयर कर सपना ने अपने इस लुक को पूरा किया है। सपना का यह अंदाज उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है। सपना चौधरी ने जमीन पर बैठकर भी फोटो खिंचवाई है।

सपना को हाल ही मिला है ऑइकन ऑफ द ईयर एंटरटेनर अवॉर्ड

आपको बता दें कि सपना चौधरी को हाल ही में Delhiites Icon Of The Year Entertainer अवॉर्ड दिया गया था। सपना चौधरी ने दो दिन पहले इंस्टाग्राम पर एक डांसिंग वीडियो भी शेयर किया था। इस वीडियो को तीन लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

अवॉर्ड में भी सपना का लुक था बिल्‍कुल अलग

इन तस्वीरों में सपना ने मस्टर्ड यैलो कलर का पैंटसूट पहना है। इसके साथ उन्होंने व्हाइट डीप नेक नेट टॉप टीमअप की हुई है। हाई वेस्ट पैंट और मैचिंग ब्लेजर में सपना का लुक शानदार लग रहा है। अपने लुक को पूरा करने के लिए सपना ने चोकर नेकपीस और स्टड ईयरिंग्स पहने हैं। मेकअप की बात करें तो सपना ने डार्क लिपस्टिक के साथ चीक्स हाईलाइट किए हुए हैं। हेयरस्टाइल में उन्होंने सेंटर पार्टिंग के साथ साथ स्ट्रेट बालों को ओपन किया हुआ है। इसके साथ उन्होंने स्ट्रेपी हील्स पहनी हैं।