Home मनोरंजन फिर समुंदर में नहाती कटरीना की तस्वीरें वायरल, बिल्कुल ऐसी ही फोटो...

फिर समुंदर में नहाती कटरीना की तस्वीरें वायरल, बिल्कुल ऐसी ही फोटो से टूटा था रणबीर से रिश्ता..

184
0

बॉलीवुड के मौजूदा दौर की शीर्ष अदाकारा कटरीना कैफ की कुछ तस्वीरे फिर से इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. सोशल मीडिया से लेकर मुख्य धारा की मीडिया तक इसकी चर्चाएं हैं. लेकिन बॉलीवुड गलियारे के अंदर की खबरें रखने वाले जानकार बताते हैं कि कटरीना कैफ और रणबीर कपूर के बीच का रिश्ता कभी समुद्र किनारे की तस्वीरें वायरल होने से ही टूटा था.

बताया जाता है कि रणबीर और कटरीना के बीच सबकुछ ठीक था. कपूर खानदान और खासतौर पर नीतू कपूर में शुरुआती ना-ना, हां-हां के बाद रणबीर ने सबको इस बात के लिए मना लिया था कि कपूर खानदान की अगली बहू कटरीना ही होंगी. लेकिन ऐन वक्त पर एक सोशल मीडिया के हवाले से होते हुए मीडिया में वायरल हो गई.

इस तस्वीर में कटरीना कैफ और रणबीर कपूर समुद्र के किनारे टहल रहे थे. इसमें रणबीर कपूर ने महज शॉट्स पहन रखे थे और कटरीना ने बिकनी पहन रखी थी.