Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें क्राइम : पति ने पत्नी को जुए में दांव पर लगाया, जीत...

क्राइम : पति ने पत्नी को जुए में दांव पर लगाया, जीत गए दोस्त फिर मिलकर किया गैंगरेप

70
0

यूपी के जौनपुर से पति द्वारा अपनी पत्नी को जुए में दांव पर लगाने की खबर आ रही है. पति पर आरोप है कि उसने जुए में रुपए खत्म हो जाने के बाद अपनी पत्नी को ही दांव पर लगा दिया. इसके बाद पति के दोस्तों ने महिला के साथ गैंगरेप किया. महिला की शिकायत पर जब पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया तो पीड़िता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, तब जाकर मामले में कार्रवाई हुई.

कोर्ट ने पहली नजर में मामले को गंभीर मानते हुए पुलिस को गैंगरेप का केस दर्ज करने का आदेश दिया. साथ ही पुलिस को फरमान जारी किया है कि एफआईआर दर्ज कर उसकी कॉपी कोर्ट में सौंप दें.

ये पूरा मामला जफराबाद थाना का है. जहां पीड़ित महिला के पति को जुए की लत थी. एक दिन दोस्तों के साथ जुआ खेलते हुए पति के पास पैसे खत्म हो गए तो उसने अपनी पत्नी को ही दांव पर लगा दिया. दांव पर लगाने के बाद पति के दोस्तों ने महिला के साथ गैंगरेप किया.

महिला ने घटना कि शिकायत जब पुलिस से की तो उन्होंने केस दर्ज करने से मना कर दिया. इससे आहत हो कर महिला अपने मायके रहने चली गई. अब कोर्ट के आदेश के बाद महिला को इंसाफ मिलने की उम्मीद जागी है.