Home स्वास्थ रोज सुबह उठकर बासी मुंह इसे पी लो, चेहरे की चमक बढ़...

रोज सुबह उठकर बासी मुंह इसे पी लो, चेहरे की चमक बढ़ जाएगी कई गुना और बुढ़ापा रहेगा दूर

24
0

चेहरा कई प्राणियों के सिर के सामने वाली ओर पाया जाने वाला भाग है जिसमें कई ज्ञानेन्द्रियां उपस्थित होती हैं, हालांकि हर प्राणी का चेहरा नहीं होता। स्तनधारियों में आमतौर पर मुख पर नाक, कान, मुँह (जिसमें स्वाद-बोध रखने वाली जिह्वा होती है) और आँखें होती हैं। मानव व अन्य स्तनधारी इनसे अपनी भावनाएँ भी प्रकट करते हैं, तथा इसे एक-दूसरे को पहचानने व मौखिक संचार के लिए भी प्रयोग करते हैं।

रोज सुबह उठकर हल्दी वाला पानी पीने से होते हैं। जबरदस्त फायदे, हल्दी वाला गुनगुना पानी पीने दिमाग तेज होता है। रोज सुबह के समय यदि आप हल्दी का गुनगुना पानी पीते हैं। तो इससे खून में होने वाली गंदगी साफ होती है। और दिल की बीमारियों से बचाव होता है।अगर आपके चेहरे पर कील मुंहासे हैं। खुजली होती हो या दाद खाज हो तो आप रोज सुबह खाली पेट गुनगुना हल्दी वाला पानी पीना शुरू कर दीजिये।

दोस्तों लीवर की समस्या से परेशान लोगों के लिए हल्दी का पानी किसी औषधि से कम नही है। हल्दी का पानी लीवर के सेल्स को फिर से ठीक करता है, हल्दी और पानी के मिले हुए गुण लीवर को संक्रमण से बचाते हैं। हार्ट की समस्या से परेशान लोगों को हल्दी वाला पानी पीना चाहिए। हल्दी खून को गाढ़ा होने से बचाती है। जिससे हार्ट अटैक की सम्भावना कम हो जाती है।
जब आप हल्दी के पानी में नींबू मिलाकर पीते है। तब ये शरीर के अंदर जमा विषैले पदार्थों को निकाल देता है। जिसके पीने से शरीर पर बढ़ती हुई उम्र का असर नजर नही आता है। और बुढ़ापे के लक्षण दूर रहते हैं। हल्दी में फ्री रेडिकल्स होते हैं। जो सेहत और सौन्दर्य को बढ़ाते हैं। इसीलिए हर रोज हल्दी वाला पानी पीने से चेहरे की चमक कई गुना बढ़ जाती है। और झुर्रियां, आँखों के नीचे के काले घेरे धीरे धीरे दूर हो जाते हैं।