Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री ने माँ की गोद में रोती बच्ची को चॉकलेट...

छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री ने माँ की गोद में रोती बच्ची को चॉकलेट दे कर चुप कराया

12
0
????????????????????????????????????

जनचौपाल ‘भेंट-मुलाकात‘ के कार्यक्रम एक रोचक नजारा देखने को मिला। मुख्यमंत्री लोगों के पास जाकर उनकी समस्याएं सुन रहे थे। महासमुंद जिले के ग्राम सिंघोड़ा की श्रीमती समुन्द टंडन भी अपना आवेदन देने आगे बढ़ी, उनकी गोद में उनकी बेटी थी। कुछ देर से उनकी बेटी रो रही थी। मुख्यमंत्री ने पूछा क्यों रो रही हो और जब मुख्यमंत्री ने स्नेह से बच्ची को चॉकलेट दिया तो बच्ची एकटक होकर मुख्यमंत्री को देखने लगी और अपना रोना भूल गई।