Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : अगस्त माह से 12.89 लाख राशनकार्डधारियों को मिलेगा फायदा :...

छत्तीसगढ़ : अगस्त माह से 12.89 लाख राशनकार्डधारियों को मिलेगा फायदा : शहरी गरीबों को भी मिलेगा अब केरोसिन

48
0

प्रदेश के शहरी गरीबों को भी अब केरोसिन मिलेगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर खाद्य विभाग द्वारा इसकी अनुमति जारी कर दी गई है। सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के 12 लाख 89 हजार राशन कार्डधारियों को केरोसिन का फायदा मिलेगा। इन कार्डधारियों को अगस्त 2019 से केरोसिन प्रदाय किया जाएगा।

        गौरतलब है कि पहले गैर अनुसूचित क्षेत्रों में गैस कनेशनधारी राशनकार्डधारियों को केरोसिन का आबंटन बंद कर दिया गया था। राज्य सरकार के इस निर्णय से अब आगामी अगस्त माह से गैर अनुसूचित क्षेत्र के गैस कनेशनधारी राशनकार्डधारियों को भी केरोसिन प्रदाय किया जाएगा।