Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने दी सुश्री नित्या पाण्डेय को बधाई…

मुख्यमंत्री ने दी सुश्री नित्या पाण्डेय को बधाई…

22
0

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आदिवासी बहुल कोण्डागांव जिले की मेधावी शोधार्थी सुश्री नित्या पाण्डेय का फ्रांस के इंटरनेशनल स्पेस यूनिवर्सिटी में इस साल कल्पना चावला स्कालरशिप प्रोग्राम के लिए चयनित होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है कि उनकी सफलता से छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरा देश गौरवान्वित हुआ है। 
    कल्पना चावला को आदर्श मानने वाली सुश्री नित्या पाण्डेय देश की उन चार मेघावी शोधार्थियों में शामिल हैं, जिन्हें फ्रांस के इंटरनेशनल स्पेस यूनिवर्सिटी पढ़ने का मौका मिला। उनका चयन कल्पना चावला स्कालरशिप के लिए हुआ है। इस कार्यक्रम के तहत वर्तमान में सुश्री पाण्डेय 65 दिन के फेलोशिप कर रही है।