Home मनोरंजन देखें तस्वीरें : इतना बदल गई है ‘परदेसी’ गाने की ये बंजारन...

देखें तस्वीरें : इतना बदल गई है ‘परदेसी’ गाने की ये बंजारन एक्ट्रेस

354
0

कई बार एक्ट्रेस एक या दो फिल्मों के बाद गायब हो जाती हैं जिनके बारे में कोई जानकारी नहीं होती. ऐसे ही आज हम आपको ऐसी अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे जिसके बारे में शायद ही कोई जानता हो. लेकिन आपको ये याद दिला दें कि आमिर खान की फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ याद् ही होगी. फिल्म राजा हिंदुस्तानी का एक गाना परदेसी परदेसी भी याद होगा जिसमें एक एक्ट्रेस गाना जाती है. आज हम उसी के बारे में बात कर रहे हैं. तो चलिए आपको बता देते हैं.

Image result for प्रतिभा सिन्हा

इस गाने में जो अभिनेत्री आपको नजर आई थी, उनका नाम प्रतिभा सिन्हा है. फिल्म के गाने में उनका परफॉरमेंस बेहद ही शानदार था जिसे कोई भी नहीं भूल सकता. राज हिंदुस्तानी का ये गाना आपका पसंदीदा सॉन्ग भी होगा. तो बता दें, इस गाने में नजर आने वाली बंजारन जो काफी खूबसूरत है. आज हम आपको उनकी ही कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं जिनमें उनकी पहले की तस्वीरें हैं और कुछ अब की तस्वीरें हैं.

उनकी कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं जिन्हें देखने के बाद आप उन्हें पहचान नहीं पाएंगे. सिंपल सी दिखने वाली बंजारन अब काफी ज्यादा स्टाइलिश हो गई है. बता दें, प्रतिभा सिन्हा है को इस गाने से पहचान मिली थी. आमिर और करिश्मा कपूर की फिल्म राजा हिन्दुस्तानी के अलावा बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी है. उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरूआत ‘महबूब मेरे महबूब’ से की थी. हालांकि साल 2000 के बाद से प्रतिभा ने फिल्मों से दूरी बना ली और कही खो गई.