Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें देखे वीडियो : दिया था ऑर्डर, लड़की के प्लेट में चलने...

देखे वीडियो : दिया था ऑर्डर, लड़की के प्लेट में चलने लगा मीट का टुकड़ा

104
0

सोचिए अगर आप रेस्तरां में खाना खाने पहुंचें और खाना आपकी प्लेट से निकलकर कहीं और चला जाए तो आप क्या करेंगे. कुछ ऐसा ही नजारा फ्लोरिडा के एक रेस्तरां में देखने को मिला है. रेस्तरां में एक महिला ने खाने के लिए ऑर्डर में मीट दिया था. कुछ देर बाद जब ऑर्डर आया तो प्लेट में रखा मीट का पीस प्लेट में हिलने लगा और तेजी से प्लेट से निकलकर टेबल पर आ गया. मामला यहीं नहीं खत्म हुआ. इसके बाद मीट का पीस और आगे बढ़ा और नीचे जमीन पर गिर पड़ा. महिला ने इस पूरे वाकये को कैमरे में कैद किया और फेसबुक पर वीडियो शेयर कर दिया. इस वीडियो को अब तक 1 करोड़ 37 लाख बार देखा जा चुका है.

जानकारी के मुताबिक फ्लोरिडा की रहने वाली रे फिलिप्स कुछ दिन पहले एशियन रेस्टोरेंट में खाना खाने गई थीं. इस दौरान उन्होंने मीट का ऑर्डर दिया था. ऑर्डर में आया मीट अपने आप चलने लगा. मेल ऑनलाइन के मुताबिक इस वीडियो को देखने के बाद कुछ लोगों ने इसे फेक बताया है. वीडियो देखने का बाद लोगों का कहना है कि मीट के पीस को किसी धागे से बांधा गया है और कोई उसे खींच रहा है.

वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यह फ्रेश मीट है. फ्रेश मीट तेजी से हिलता है. वहीं, एक और शख्स ने कमेंट किया कि यह मीट जिंदे मेंढक का था, जिसे एशियन देशों जैसे जापान, चीन में खाया जाता है. खाने की शौकीन रे ने अपने फेसबुक पेज पर अपने खाने का एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो को अब तक एक करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

ऐसा पहली बार नहीं है जब इस तरह का कोई वीडियो सोशल मीडिया पर इतनी बार देखा गया हो. इससे पहले भी प्लेट में हिलते नॉन-वेज खाने की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आ चुके हैं.