Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : दिया शादी का झांसा फिर बाप-बेटे ने किया ये...

छत्तीसगढ़ : दिया शादी का झांसा फिर बाप-बेटे ने किया ये घ‍िनौना काम

29
0

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से दुष्कर्म का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया. रेप का आरोप बाप और बेटे पर लगा है. जानकारी के मुताबिक एक युवती ने पिता और उसके पुत्र पर शांदी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. वारदात के बाद पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट लिखाई. फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फरार दूसरे आरोपी की तलाश करने की बात पुलिस कर रही है.

ये पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पदुमसरा की है. जानकारी के मुताबिक गांव की एक युवती का वहीं के रहने वाले एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग था. युवती का आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. लड़की का आरोप है कि युवक से शादी करा देने की बात कहकर युवक के पिता ने भी उसके साथ रेप किया.

पीड़िता ने इस मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं वारदात के बाद आरोपी पिता फरार बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.