Home छत्तीसगढ़ पूर्व गृहमंत्री समेत कई अफसरों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज

पूर्व गृहमंत्री समेत कई अफसरों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज

50
0

छत्तीसगढ़ में भाजपा शासनकाल में हुए चिटफंड घोटाला मामले में अंबिकापुर, महासमुंद के बाद अब रायपुर के न्यू राजेंद्रनगर थाने में दो कंपनियों सनसाइन इंफ्राबिल्ड कार्पोरेशन लिमिटेड और सांई प्रसाद के खिलाफ अलग-अलग धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। एफआइआर में पूर्व गृृहमंत्री रामसेवक पैकरा समेत आधा दर्जन आइएएस और एक आइपीएस के नाम भी शामिल हैं। यह कार्रवाई जिला न्यायालय के आदेश पर की गई है।

आरोप है कि सुप्रीम कोर्ट और सेबी की रोक के बावजूद चिटफंड कंपनियों पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई। उल्टा, शासन की कंपनियों से मिलीभगत रही।

पुलिस के मुताबिक महासमुंद जिले के खल्लारी में प्रकरण दर्ज करने के बाद केस डायरी रायपुर के न्यू राजेंद्रनगर पुलिस थाना को भेजी गई, इसमें पुलिस ने सनसाइन इंफ्राबिल्ड के डायरेक्टर बनवारी लाल बघेल, वकील सिंह बघेल, संजीव सिंह, सुरेंदर सिंह बघेल, धरम सिंह कुशवाहा, राजीव गिरी व अन्य के साथ ही पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा, आइएएस रीना बाबा साहब कंगाले, सिद्घार्थ कोमल परसेदी, अमृतलाल ध्रुवे, भीम सिंह और नीलकंठ टेकाम के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।