Home छत्तीसगढ़ यहाँ पर ब्लैक में बिक रहीं इंसानी हड्डियां और खोपड़ियां, चाव से...

यहाँ पर ब्लैक में बिक रहीं इंसानी हड्डियां और खोपड़ियां, चाव से खरीद रहे लोग

55
0

आधुनिक दौर में हल चीज ऑनलाइन खरीदने का चलन बढ़ता जा रहा है। इन दिनों इंस्टाग्राम पर ऐसी चीज बिक रही है जिसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। ब्रिटेन में इंस्टाग्राम पर इंसानी खोपड़ियां बेची जा रही हैं। खास बात यह है कि इंसानी खोपड़ियों को लोग चाव से खरीद भी रहे हैं।

स्थानीय मीडिया द सन के मुताबिक, ज्यादातर हड्डियों-खोपड़ियों की खरीदारी रिसर्च, मेडिकल साइंस के लिए की जाती है। जीव विज्ञान और मानव शरीर के अध्येता भी इनकी खरीदारी करते हैं। यूनाइटेड किंगडम में इंसानी शरीर की हड्डियों और खोपड़ियों को बेचने पर कोई रोक नहीं है। इस कारण खोपड़ियां आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं।

आमतौर पर खरीदार अपने विक्रेता को पर्सनल मैसेज करते हैं। फिर दोनों के बीच डील होती है। इसमें शिपिंग और पैकेजिंग जैसे चार्ज भी शामिल होते हैं। स्टॉकहॉम यूनिवर्सिटी की 2017 में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार- यूके में यह बिजनेस 46,000 पाउंड (करीब 40 लाख रुपए) का है, जो हर साल बढ़ रहा है। हालांकि कुछ रिसर्चर्स का दावा है कि यह मार्केट पिछले दो साल में और बढ़ गया है। वर्तमान समय में हर साल 70 लाख का कारोबार हो रहा है।