Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें चोर 50 करोड़ के टिफिन में खा रहे थे खाना, पुलिस ने...

चोर 50 करोड़ के टिफिन में खा रहे थे खाना, पुलिस ने ऐसे धर दबोचा !

89
0

बहुत से लोग खाना खाने के लिए महंगी महंगी सोने की प्लेट्स में बर्तनों का उपयोग करते हैं बहुत से अमीर लोग गोल्ड प्लेट्स क्रोकरी का इस्तेमाल भी करते हैं।

लेकिन हैदराबाद के दो लोग 50 करोड़ के टिफिन बॉक्स में खाना खा रहे थे उन्हें पुलिस ने हाथों-हाथ गिरफ्तार कर लिया दरअसल यह सामान हैदराबाद के निजाम से चुराया गया था।

हैदराबाद के निजाम की दो किलो ग्राम के सोने का टिफिन बॉक्स, एक तश्तरी, चम्मच जवाहरात जड़ा कप, रूबी, हीरे और पन्ना समेत कई बेशकीमती चीजें सोमवार को चोरी हो गईं थीं पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए 15 सदस्य स्पेशल टीम को गठित किया गया था जिन्हें मुंबई में धर दबोचा गया।

दोनों चोर मुंबई के एक होटल में छिपे हुए थे और 50 करोड़ के टिफिन बॉक्स में खाना खा रहे थे उसी समय पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और उसी चोरी का सामान बरामद कर हवालात पहुंचाया।