Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़/ युवाओं ने किया हाईस्कूल प्रांगण में पौधरोपण, हरियर सेरीखेड़ी बनाने का...

छत्तीसगढ़/ युवाओं ने किया हाईस्कूल प्रांगण में पौधरोपण, हरियर सेरीखेड़ी बनाने का लिया प्रण

23
0

युवाओं ने हाई स्कूल प्रांगण में पौधरोपण किया और अपने घर, आसपास, स्कूल या तालाब में पौधा लगाने और उसकी सुरक्षा का प्रण लिया। एक प्रयास हमर सुघ्घर गांव सेरीखेड़ी के सपने साकार करते हुए युवाओं ने हरियर सेरीखेड़ी बनाने का भी प्रण लिया। 
 युवा एकता कल्याण संघ सचिव हुलास साहू ने कहा कि सेरीखेड़ी गांव को स्वच्छ, सुंदर व हरा भरा बनाने तक यह स्वछता अभियान और पौधरोपण निरंतर चालू रहेगा। उन्होंने समस्त ग्रामवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण की अपील की। 
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ और धरसींवा क्षेत्रवासियों से अपील करता हूँ कि अपने—अपने गांव में स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई अभियान चलाए, जिससे छत्तीसगढ़ के सभी गांव स्वच्छ सुंदर बने। उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु आ गई है ऐसे में सभी कम से कम एक पेड़ लगाए। इससे भविष्य में वातावरण लोगों को शुद्ध वायु मिल सकेंगी। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण करने की भी अपील की, ताकि आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित जीवन दें सके।