Home समाचार CM अशोक गहलोत आज ऑनलाइन फसली ऋण वितरण का करेंगे शुभारम्भ

CM अशोक गहलोत आज ऑनलाइन फसली ऋण वितरण का करेंगे शुभारम्भ

19
0

 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज यहां बिडला ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में सहकारी फसली ऋण ऑनलाइन पंजीयन एवं वितरण योजना, 2019 के तहत पंजीकृत किसानों को ऑनलाइन फसली ऋण वितरण का शुभारम्भ करेंगे। यह जानकारी सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने दी।

उन्होंने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री गहलोत सहकारी एटीएम मोबाइल वैन को हरी झण्डी दिखा कर रवाना करेंगे तथा पैक्स/लैम्पस में व्हाइट लैबल एटीएम की स्थापना का उद्घाटन भी करेंगे। कार्यक्रम में प्रदेश के सभी जिलों के किसान भाग लेंगे। कृषि मंत्री लाल चंद कटारिया, सहकारिता राज्य मंत्री टीका राम जूली कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि होंगे।