Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ /भाजपा सांसद सुब्रमण्यम पर केस दर्ज कराने पहुंचे मंत्री डहरिया, बोले-...

छत्तीसगढ़ /भाजपा सांसद सुब्रमण्यम पर केस दर्ज कराने पहुंचे मंत्री डहरिया, बोले- स्वामी ने मानसिक संतुलन खो दिया

15
0

भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ अब नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने भी केस दर्ज करने का आवेदन दे दिया है। डहरिया का कहना है कि स्वामी मानसिक संतुलन खो चुके हैं, इसलिए वे अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं।

डहरिया ने कांग्रेस अनुसूचित जाति मोर्चा के नेताओं के साथ सिविल लाइन थाने में आवेदन दिया है। दरअसल, राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने राहुल गांधी को नशा और कोकीन का आदी बताते हुए नशेड़ी कहा था। इस मामले में दो दिन पहले ही प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में कांग्रेस नेताओं ने स्वामी के खिलाफ प्रदेश के सभी 27 जिलों में केस दर्ज करने के आवेदन दिए थे। मंगलवार को डहरिया समर्थकों के साथ एफआईआर कराने पहुंचे। केस दर्ज कराने की शुरुआत पत्थलगांव से हुई थी।