Home छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने छेरापहरा की रस्म अदा कर रथयात्रा की शुरुआत...

सीएम भूपेश बघेल ने छेरापहरा की रस्म अदा कर रथयात्रा की शुरुआत की

38
0

राजधानी सहित पूरे देश में भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथयात्रा बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है। यह कार्यक्रम पूरे 9 दिन तक चलता है। गुरुवार को गायत्री नगर स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छेरापहरा की रस्म अदा कर रथयात्रा की शुरुआत की। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, पत्नी वीणा सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा, मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल व मेयर प्रमोद दुबे उपस्थित थे। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि आज भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा पूरे देश में धूमधाम से निकाली जाती है। शहर हो या गांव हो सभी जगह यह त्यौहार मनाया जाता है। मैं भगवान से यहीं कामना करता हूं कि सबको सद्बुद्धी दे और फसलों की अच्छी उत्पादन हो। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भी भगवान जगन्नाथ रथयात्रा की बधाई दी और देश सहित प्रदेश की उन्नति के लिए भगवान श्रीजगन्नाथ से प्रार्थना की।