Home समाचार मजदूर युवक को लेकर पुलिस स्टेशन पहुंची ग्रेजुएट युवती, कर रही शादी...

मजदूर युवक को लेकर पुलिस स्टेशन पहुंची ग्रेजुएट युवती, कर रही शादी की ज़िद

163
0

सोमवार को सुबह बालिग युवती अपने साथ एक बालिग युवक को लेकर कोतवाली पहुंच गई। तथा शादी कराने की बात कही। पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलाकर मामले के बारे में बताया। युवक युवती एक ही समुदाय के है। बताया गया कि युवक मजदूरी करता है। तथा अनपढ़ है। जबकि युवती ग्रेजूएट थी। वह अपने प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी रही।पुलिस ने परिजनों से मामले को निपटाने को कहा।

वहीं, समुदाय विशेष की एक युवती भी युवक से शादी करने को लेकर अड़ी रही। युवती का युवक से रिश्ता हो गया था। बाद में रिश्ता खत्म होने पर युवती परिजनों को लेकर कोतवाली पहुंची। पुलिस ने मामले की तहरीर लेकर कार्रवाई करने की बात पर युवती घर को वापस हुई।