Home छत्तीसगढ़ भाजपाइयों ने आधे-अधूरे एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने पहुंचे, पुलिस ने बीच रास्ते...

भाजपाइयों ने आधे-अधूरे एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने पहुंचे, पुलिस ने बीच रास्ते में ही रोका

37
0

राजधानी में एक्सप्रेस-वे का सोमवार को उद्घाटन करने पहुचे भाजपाइयों और पुलिस के बीच झड़प हो गई है। भाजपा सरकार के समय से ही राजधानी के बीचो-बीच बन रहे एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने रायपुर उत्तर के पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ पहुंचे थे। लेकिन राजधानी पुलिस ने भाजपाइयों को एक्सप्रेस-वे तक पहुंचने से पहले ही बीच रास्ते में ही रोक लिया। इसकी वजह से कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है।
बता दें की भाजपा के पूर्व विधायक पिछले कई दिनों से प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर एक्सप्रेस-वे बन जाने के बाद भी उद्घाटन नहीं करने का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है की कांग्रेस सरकार पहले ही स्काई वाक का काम रूकवा कर आधे अधूरे स्थिति में रोक लगा दी है। लेकिन एक्सप्रेस वे तो पूरी तरह से बन चुका है तो फिर क्या कारण है की भूपेश सरकार एक्सप्रेस वे का उद्घाटन नहीं कर रही है।
लेकिन हकीकत तो ये है की पिछले कई महीनों से रेलवे स्टेशन की जमीन अधिग्रहण की वजह से काम बंद पड़ा था,जिसका काम अब जाकर शुरू हुआ है। वहीं दूसरी तरफ एक्सप्रेस-वे में अभी लाइटिंग का काम पूरा नहीं होने की वजह से रात को एक्सप्रेस-वे अंधेरे में डूबा रहता है। ऐसे में अगर आधे-अधूरे एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया जाता है तो आने वाले दिनों में दुर्घटनाओं को निमंत्रण देने जैसा होगा।