Home छत्तीसगढ़ धमतरी में 38 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची शराब बरामद

धमतरी में 38 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची शराब बरामद

39
0

कलेक्टर श्री रजत बंसल के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध मदिरा विनिर्माण, धारण, संग्रहण, विक्रय एवं परिवहन के विरूद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसके मद्देनजर आबकारी अमले द्वारा मगरलोड के ग्राम सिंगपुर में वनभूमि एवं नाला के किनारे 38 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची शराब एवं 98 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया। साथ ही तीन अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) एवं 34 (1) (च) के तहत् प्रकरण बनाकर कार्रवाई की गई।