Home छत्तीसगढ़ छलका आखों से आंसू, PCC चीफ का चार्ज देते भावुक हुए CM...

छलका आखों से आंसू, PCC चीफ का चार्ज देते भावुक हुए CM भूपेश बघेल

71
0

रायपुर में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष मोहन मरकाम के पद‌्भार ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें वर्तमान पीसीसी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपना चार्ज मोहन मरकाम को देने से पहले भावुक हो गए. अपने संबोधन के दौरान माइक डेस्क (डायस) पर उनकी आखों से आंसू छलक उठे.

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि जब मुझे राहुल गांधी ने पीसीसी चीफ की जिम्मेदारी दी थी, तब उस समय हम चुनाव हार रहे थे, आगे किस तरह से चुनाव लड़ना है, इसकी रणनीति तय की गई. वर्ष 2013 से लड़ाई शुरू हुई और तब तक चैन से नहीं बैठे जब तक राज्य में सत्ता परिवर्तन नहीं हो गया.

सबका आभार जताया

पीसीसी अध्यक्ष पद के रूप में अपने अंतिम संबोधन में भूपेश बघेल ने सभी लोगों का आभार जताया. सीएम बघेल ने कहा कि कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर लड़ाई लड़ी और सफलता मिली. हर एक का सहयोग मिला. उन्होंने मंच से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, पीएल पुनिया और मोहन मरकाम के जिंदाबाद के नारे लगाए.

बता दें कि भूपेश बघेल 2013 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद से छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष बनाए गए थे. वहीं दिसंबर 2018 में राज्य में जब कांग्रेस सत्ता में आई तो उन्हें मुख्यमंत्री बनाया गया.