Home छत्तीसगढ़ विश्व बास्केट बॉल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन राजनांदगांव में होगा- डॉ. प्रेमसाय...

विश्व बास्केट बॉल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन राजनांदगांव में होगा- डॉ. प्रेमसाय सिंह : राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान

12
0

स्कूल शिक्षा मंत्री ड़ॉ प्रेमसाह सिंह टेकाम ने आज राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2017-18 के छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न खेलों के 781 पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान किया। रायपुर के कालीबाड़ी स्थित रवीन्द्र मंच में आयोजित सम्मान समारोह में स्कूल शिक्षा मंत्री ने खिलाड़ियों को एक करोड़ 20 लाख 88 हजार रूपए की सम्मान राशि का चेक प्रदान किया।

इसके तहत स्वर्ण पदक प्राप्त 283 खिलाड़ियों को 59 लाख 43 हजार रूपए, रजत पदक प्राप्त 233 खिलाड़ियों को 34 लाख 95 हजार रूपए और कांस्य पदक विजेता 265 खिलाड़ियों को 26 लाख 50 हजार रूपए का चेक वितरित किया। स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी को 21 हजार रूपए, रजत पदक विजेता खिलाड़ी को 15 हजार और कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी को 10 हजार रूपए की सम्मान राशि प्रदाय की गई।

डॉ. टेकाम ने बताया कि छत्तीसगढ़ को वर्ष 2020 में विश्व बास्केट बॉल क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित करने का अवसर प्राप्त हुआ है। यह प्रतियोगिता राजनांदगांव में 20 से 25 अप्रैल के मध्य प्रस्तावित है।

डॉ. टेकाम ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए स्कूल स्तर पर अनेक कदम उठाए हैं। राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को क्रमशः 10, 15 एवं 20 अंक का बोनस प्रदाय किया जाता है। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने प्रति वर्ष राज्य स्तरीय शाला क्रीड़ा प्रतियोगिता में ऐथेलेटिक्स में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को क्रमशः 5 हजार रूपए, 3 हजार रूपए और 2 हजार रूपए की राशि दी जाती है।

 पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि शासन द्वारा राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का दैनिक भत्ता 100 रूपए से बढ़ाकर 150 रूपए प्रतिदिन प्रति छात्र किया गया है। इसी प्रकार शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का दैनिक भत्ता 125 रूपए से बढ़ाकर 200 रूपए प्रतिदिन प्रति छात्र दिया जा रहा है। संचालक लोक शिक्षण श्री एस. प्रकाश ने बताया कि वर्ष 2016-17 में जहां राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का 11 वां स्थान था, उसकी तुलना में वर्ष 2017-18 और 2018-19 में छत्तीसगढ़ का स्थान अपग्रेड हुआ है। इस वर्ष क्रमशः 5 वां एवं 6 वां स्थान प्राप्त किया।