Home छत्तीसगढ़ उधार के मुर्गे के विवाद में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,...

उधार के मुर्गे के विवाद में दोस्त ने की दोस्त की हत्या, पुलिस ने शुरू की जांच

54
0

छत्तीसगढ़ के कोरबा में हत्या का एक मामला सामने आया है. यहां एक दोस्त पर अपने दूसरे दोस्त की हत्या करने का आरोप लगा है. हत्या की वजह भी चौकाने वाली है. उधार के मुर्गे के विवाद में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना के बाद से ही आरोपी फरार हो गया है. उधार के मुर्गे के विवाद पर चाकू मारकर कर आरोपी ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी है. पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कोरबा के हरदीबाज़ार चौकी क्षेत्र के ग्राम पडंरीपानी गांव में हत्या का मामला सामने आया है. उधार में दिए गए मुर्गे की 500 रुपये की वसूली को लेकर दिनदहाड़े एक दोस्त ने ही अपने दोस्त की चाकू मारकर हत्या कर दी, घटना के बाद आरोपी  मौके से फरार हो गया. सरेआम हुए इस हत्या के घटना से गांव में सनसनी फैल गई. सलोरा निवासी रोजी मजदूरी करने वाला 28 वर्षीय हेमंत यादव चार माह पहले पंडरीपानी में रहने वाले प्रदीप महंत से 500 रुपये में मुर्गा उधार लिया था.

चाकू से हमला
बताया जा रहा है कि प्रदीप घर में ही मुर्गा पालन कर परिचितों को बेच दिया करता था. दोनों आपस में दोस्त थे, पर उधार की वजह से उनके बीच रिश्ते में दरार पड़ने लगी. बीते मंगलवार की शाम 4 बजे पंडरीपानी मेन रोड में स्थित राज किराना स्टोर में हेमंत कुछ सामान लेने गया था. इस दौरान उसका सामना प्रदीप से हो गया. उसने फिर से हेमंत से पैसे की मांग की, लेकिन हेमंत पैसे नहीं होने की बात कहकर टाल दिया. इससे प्रदीप नाराज हो गया और विवाद शुरू कर दिया. विवाद इतना बढ़ा कि प्रदीप घर से चाकू ले आया और हेमंत पर जानलेवा हमला कर दिया.

आरोपी की तलाश
खून से लथपथ हेमंत जमीन पर गिर गया. आसपास के लोग यह दृश्य देख सन्न रह गए. लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही प्रदीप मौके से फरार हो गया. आसपास के लोगों ने हरदीबाज़ार  पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्या का मामला का अपराध दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है.