Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : प्लास्टिक कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की...

छत्तीसगढ़ : प्लास्टिक कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर

30
0

 राजधानी में एक प्लास्टिक कबाड़ की गोदाम में भीषण आग लग गई। जिससे गोदाम में रखे सारा सामान जलकर खाक हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही आमानाका पुलिस के टीम और दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई है और आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। 

बता दें कि घटना आज सुबह करीब 7 बजे की है। आमानाका थाना क्षेत्र के हीरापुर गणपत चौक स्थित प्लास्टिक गोदाम में आग लग गई। आग देखते ही देखते कुछ घंटों में पूरे कबाड़ के प्लास्टिक गोदाम में फैल गई। जिसकी सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी गई। आगजनी में गोदाम में रखे लाखों के प्लास्टिक जलकर खाक हो गए है। घटना की सूचना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां रवाना हुई है और आग पर काबू पाने का काम चल रहा है। गोदाम के संचालक मोहम्मद शेख मौके पर है। फिलहाल आग लगने का कारण पता नही चल पाया है।