Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव : मुरमुंदा में तेजी से विकसित हो रहा मॉडल गोठान :...

राजनांदगांव : मुरमुंदा में तेजी से विकसित हो रहा मॉडल गोठान : कलेक्टर श्री मौर्य ने किया निरीक्षण

17
0

राज्य सरकार की गरवा योजना के तहत डोंगरगढ़ विकासखंड के मुरमुंदा में मॉडल गोठान तेजी से विकसित हो रहा है। कलेक्टर श्री मौर्य ने गुरूवार को गोठान स्थल में पहुंचकर वहां गोठान विकास की कार्य योजना के तहत कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया।
    मुरमुंदा में लगभग तीन एकड़ में गोठान विकसित किया जा रहा है। श्री मौर्य ने निरीक्षण के दौरान गोठान के चारो तरफ सीपीटी और भूमि समतलीकरण के कार्य नरेगा से कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गोठान के चारो तरफ किनारे-किनारे और बीच-बीच में छायादार पौधे लगाने तथा पौधों की सुरक्षा के प्रबंध करने के निर्देश दिए। गोठान में अभी कोटना और चबूतरे बनाने का काम तेजी से चल रहा है। श्री मौर्य ने गोठान में दो शौचालय बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों और गांव वालों से चर्चा करते हुए कहा कि गोठान के संचालन की पूरी जिम्मेदारी गोठान समिति की होगी। गांव वालों को ही समिति का सदस्य बनाया जाएगा। मवेशियों के लिए चरवाहे की व्यवस्था की जाएगी। गोठान योजना के तहत पास में ही लगभग एक हेक्टेयर में मवेशियों के लिए नेपियर चारे लगाने के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है। श्री मौर्य ने चारे लगाने के लिए कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, एसडीएम डोंगरगढ़ श्री प्रेम प्रकाश शर्मा, जनपद पंचायत डोंगरगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गोपाल सिंह कंवर भी उपस्थित थे।