Home समाचार मारुति का बड़ा ऑफर! अगले 1 महीने तक फ्री में कराएं कार...

मारुति का बड़ा ऑफर! अगले 1 महीने तक फ्री में कराएं कार सर्विस

71
0

देश की सबसे बड़ी कार मेकर कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपने ग्राहकों के लिए मानसून (Monsoon) सर्विस कैंप शुरू किया है. यह सर्विस कैंप 20 जून से शुरू होकर 20 जुलाई तक चलेगा. एक माह तक चलने वाले इस सर्विस कैंप में कॉम्प्लीमेंट्री व्हीकल हेल्थ चेकअप किया जाएगा.

यहां मिलेगी ये सुविधा

यह सर्विस कैंप मारुति सुजुकी के देशभर में स्थित सर्विस सेंटर (Nexa और Arena) पर मिलेगा. कंपनी की तरफ से इस तरह का हेल्थ चेकअप लगाए जाने की वजह मानसून सीजन में वाहन की कंडीशन को ठीक करना है, जिससे ग्राहक को मानसून सीजन में वाहन को लेकर किसी तरह की कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े. कंपनी ने पिछले साल भी इस तरह की मानसून सर्विस शुरू की थी.

फ्री में मिलेगी ये सर्विस
इसके तहत व्हीकल के ब्रेक, विंड स्क्रीन, वाइपरब्लेड, बैटरी, टायर, इलेक्ट्रिक सिस्टम की सर्विस फ्री की जाएगी. साथ ही इन एसेसरीज पर डिस्काउंट ऑफर भी दिया जाएगा.

तो अगर आपके पास मारूति की कार है और आप उसकी सर्विस करना चाहते हैं तो यह एकदम सही मौका है. बस अपने नजदीकी मारुति सर्विस सेंटर पर जाकर इस सर्विस कैंप का फायदा लें.