Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव 20 जून...

छत्तीसगढ़ : पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव 20 जून को लेंगे विभागीय समीक्षा बैठक

20
0

 छत्तीसगढ़ के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव 20 जून को विभागीय योजनाओं की समीक्षा करेंगे। वे निमोरा स्थित ठाकुर प्यारेलाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान में सवेरे 11 बजे शुरू होने वाली बैठक में दिनभर विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इस दौरान नरवा, गरूवा, घुरवा, बारी योजना के तहत गौठान व चारागाह निर्माण, मनरेगा कार्यों, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के साथ ही ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, पंचायत संचालनालय और विकास आयुक्त कार्यालय के कार्यों की समीक्षा की जाएगी। बैठक में सभी जिलों के जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और वरिष्ठ विभागीय अधिकारी मौजूद रहेंगे।