No products in the cart.
Smart City के साथ स्वच्छता सर्वे का जायजा लेने अब असम जाएगा ये दल
गुवाहाटी
स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में शहर में कौन से काम हुए हैं जिनसे शहर को अपनी श्रेणी में पहली और राष्ट्रीय स्तर पर चौथी रैंक मिली है, इसे देखने के लिए असम विधानसभा का एक दल शहर आएगा। दल में शामिल प्रतिनिधि 19 जून तक शहर में घूमकर रिपोर्ट बनाएंगे, जिसे असम विधानसभा में रखा जाएगा।

असम विधानसभा की एक्ट इम्प्लीमेंट कमेटी में विधायकों के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी रहेंगे। टीम में शामिल सदस्य स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे कामों का जायजा भी लेंगे। इसके अलावा निगम का अमला कैसे काम करता है, यह भी देखेंगे। टीम में 12 लोग रहेंगे। जिनमें 8 विधायक और शेष अधिकारी होंगे। इसे एक्सपोजर विजिट भी कहा जा रहा है।