Home समाचार साईं बाबा मंदिर के सिक्के लेने से बैंकों का इनकार, बताई ये...

साईं बाबा मंदिर के सिक्के लेने से बैंकों का इनकार, बताई ये वजह

51
0

महाराष्ट्र के शिरडी स्थित साईं बाबा मंदिर के दानपात्र में जमा सिक्कों को लेने से बैंको ने इनकार कर दिया है। बैंकों का कहना है कि उनके यहां इन सिक्कों को रखने की जगह नहीं है। इस समय साईं बाबा संस्थान के पास डेढ़ करोड़ रुपये के सिक्के हैं, जिन्हें बैंकों में जमा किया जाना है। बैंकों की स्वीकृति का इंतजार किया जा रहा है।विज्ञापन

इस परेशानी से निबटने के लिए साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट के सीईओ दीपक मुंगलीकर ने आरबीआई और राष्ट्रीयकृत बैंकों को पत्र लिखकर इस समस्या का समाधान सुझाने का आग्रह किया है। देश-विदेश से हर रोज लाखों की संख्या में श्रद्धालु शिरडी आकर साईं बाबा की समाधि के दर्शन करते हैं।

साईं बाबा मंदिर को भरपूर दान भी मिलता है, जिससे तिरुपति बालाजी के बाद देश में साईं बाबा मंदिर दान प्राप्त करने वाले धर्मस्थलों में दूसरे स्थान पर है। दान के रूप में श्रद्धालु नोट और सिक्के, दोनों ही देते हैं। हर हफ्ते मंगलवार और शुक्रवार को दानपेटी में आई रकम की गिनती होती है। यह रकम बारी-बारी से 8 राष्ट्रीयकृत बैंकों में जमा कराई जाती है।

हर हफ्ते करीब चार से पांच करोड़ रुपये का दान मंदिर को आता है, जिसमें सात से दस लाख तक के सिक्के होते हैं। मुंगलीकर ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से बैंक हमें बता रहे हैं कि उनके यहां सिक्के रखने की जगह नहीं है। इस वजह से हमारी परेशानी बढ़ गई है। शुक्रवार को इस वजह से दानपात्र से रुपये निकालकर उन्हें गिनने की प्रक्रिया रोकनी पड़ी।