Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : स्वास्थ्य सेवाओं को लोगों तक पहुंचाने में नर्सों का महत्वपूर्ण...

छत्तीसगढ़ : स्वास्थ्य सेवाओं को लोगों तक पहुंचाने में नर्सों का महत्वपूर्ण योगदान – श्री टी.एस. सिंहदेव : स्वास्थ्य मंत्री शामिल हुए अंतरराष्ट्रीय नर्सेस दिवस कार्यक्रम में

28
0

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव आज यहां पं. जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय ऑडिटोरियम में अंतरराष्ट्रीय नर्सेस दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। इसका आयोजन छत्तीसगढ़ परिचारिका कर्मचारी कल्याण संघ द्वारा किया गया था। रायपुर ग्रामीण के विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, रायपुर उत्तर के विधायक श्री कुलदीप जुनेजा और रायपुर पश्चिम के विधायक श्री विकास उपाध्याय ने भी नर्सेस दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उल्लेखनीय है कि हर वर्ष 12 मई को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय नर्सेस दिवस मनाया जाता है। छत्तीसगढ़ परिचारिका कर्मचारी कल्याण संघ द्वारा आज कार्यक्रम का आयोजन कर अंतरराष्ट्रीय नर्सेस दिवस मनाया गया।

      स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने इस अवसर पर डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय रायपुर में कार्यरत नर्सों को अंतरराष्ट्रीय नर्सेस दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को लोगों तक संतुष्टिदायक तरीके से पहुंचाने में नर्सों की अहम भूमिका है। विपरीत परिस्थितियों में भी वे लगातार मरीजों की सेवा करती हैं। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवा की बेहतरी और अस्पतालों में गुणवत्तापूर्ण इलाज उपलब्ध कराने में नर्सों को आगे भी सक्रियता से काम करना होगा।

श्री सिंहदेव ने कहा कि वे नर्सों के काम के हालात, परिस्थितियों और जिम्मेदारियों से वाकिफ हैं। इनसे जुड़ी जो भी विसंगितियां हैं, उन्हें दूर करने सरकार नर्सों के प्रतिनिधियों से लगातार संवाद जारी रखे हुए है। शासन नर्सों की मांगों पर संवेदनशीलता से विचार करेगी और उन्हें काम की जो भी बेहतर परिस्थितियां संभव होगी, मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय नर्सेस दिवस पर आयोजित विभिन्न स्पर्धाओं के विजेताओं और बी.एस.सी. (नर्सिंग) में उत्कृष्ट अंक हासिल करने वाली नर्सों को सम्मानित भी किया। इस मौके पर छत्तीसगढ़ परिचारिका कर्मचारी कल्याण संघ के पदाधिकारी एवं डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय की नर्से बड़ी संख्या में मौजूद थीं।