Home स्वास्थ कड़ी धूप से अपने चेहरे को बचाइए इस घरेलू उपाय से

कड़ी धूप से अपने चेहरे को बचाइए इस घरेलू उपाय से

19
0

शरीर की सुंदरता कौन नहीं चाहता , हर कोई अपने शरीर को सबसे अच्छा चाहता है । खासतौर से महिलाएं ही ऐसी होती है जो अपने चेहरे को हमेशा गोरा – गोरा चाहती है इसके लिए विभिन्न प्रकार के तरीके अपनाती है कभी दवाइयां तो कभी घरेलू नुस्खे इत्यादि फिर भी कभी – कभी चेहरा वैसा – वैसा का बना रहता है ।

भारत में गर्मियों का मौसम शुरू हुआ है इस कड़ी धूप का हमारे चेहरे के ऊपर बहुत बुरा असर करता है । कड़ी धूप के कारण चेहरा सांवला पड़ जाता है और चेहरे की मुलायम है वह भी कम हो जाती है तो इस से बचने के लिए मैं घरेलू उपाय बताने वाला हूं तो चलो फिर सीखते हैं वह घरेलू उपाय।

बदलते मौसम में कैसे रखें त्वचा को स्वस्थ?

दो चम्मच खीरा का रस और एक चम्मच गुलाब जल और दो बूंदे नींबू का रस का मिश्रण होने के बाद अपने चेहरे के ऊपर लगा दीजिए। जब आप कड़ी धूप में जाने वाले हो तो यह मिश्रण अपने चेहरे के ऊपर लगा दीजिए तो कड़ी धूप का आपके चेहरे के ऊपर असर नहीं होगा तो यह रहा कड़ी धूप से हमारे चेहरे को बचाने के लिए एक घरेलू आसान उपाय ये तीनों चीजे आपको आपके घर पर आसानी से मिल जाएगी।