Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव की पारुल ने जीता मिसेज इंडिया यूनिवर्स का खिताब

राजनांदगांव की पारुल ने जीता मिसेज इंडिया यूनिवर्स का खिताब

23
0

 कहते हैं एक पुरुष की सफलता के पीछे एक महिला का साथ होता है, लेकिन पारुल जैन की कहानी में मामला उल्टा है। राजनांदगांव की पारुल जैन ने 29 मई को मिसेस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीता है। पारुल बताती हैं की शादी के 10 साल बाद यह उपलब्धि मिली है इसका सबसे बड़ा श्रेय पति वरुण जैन को जाता है।

पारुल ने बताया कि एक बार उनके पति ने बातचीत में उनसे पूछा की तुम्हारा ऐसा कोई सपना हो जो शादी के पहले देखा और जो अभी तक पूरा न हो पाया हो तो बताओ? इस पर पारुल ने मजाक में ही कह दिया कि मुझे मॉडलिंग करना है।

वरुण ने इस बात को गंभीरता से लिया और बोले ठीक है तैयारी करो मैं तुम्हारा साथ देता हूं। इस तरह कारवां चल पड़ा सास-ससुर ने भी दो बधो होने के बावजूद मेरी इच्छा सम्मान किया साथ ही मुझे प्रेरित किया। इसी प्रेरणा का नतीजा है कि मुझे मिसेस इंडिया यूनिवर्स का खिताब मिला है।