Home छत्तीसगढ़ अजीत जोगी ने किया पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम भूपेश बघेल को...

अजीत जोगी ने किया पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम भूपेश बघेल को ट्वीट

30
0

छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे. के सुप्रीमो अजित जोगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल को ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है मुझे और हज़ारों आदिवासियों को नंदी राज पर्वत के ऊपर हमारी आराध्य देवी पिथोर मेटा की पूजा करने जाने से क्यों रोका जा रहा है? केवल इसलिए कि आप दोनों की सरकारों ने मिलकर अडानी को नंदीराज पर्वत को कोयला खनन के लीज पर दे दिया है। वहा लगे 25 हजार पेड़ भी चुपचाप काट डाले ? अजीत जोगी ने कहा कि हम आज पिथोर मेटा का आशीर्वाद लेने जाएंगे। आपकी पुलिस हमें वहां जाने की अनुमति देने से मना कर रही है। ऐसे में आप हमें या तो जाने दीजिए या फिर हम सबको गिरफ़्तार कर लीजिए।