Home छत्तीसगढ़ निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना : गृह मंत्री श्री साहू ने किया चेक...

निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना : गृह मंत्री श्री साहू ने किया चेक वितरण

29
0

प्रदेश के लोक निर्माण, गृह, जेल, धर्मस्व, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने आज बेमेतरा प्रवास के दौरान सरकार की निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत दम्पतियों को प्रोत्साहन राशि का चेक वितरित किया। निःशक्त व्यक्तियों के सामाजिक पुर्नवास एवं उन्हें स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य प्रदेश के समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित निःशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना संचालित की जा रही है।  लाभान्वित परिवारों में जान्त्री किरतास दास, सुनील सिन्हा शिवकुमार सिन्हा, सुरेन्द्र साहू चुम्मन लाल साहू, ज्ञानदास टण्डन त्रिलोक कुमार टण्डन, प्रत्येक को 50-50 हजार रूपए एवं कोमल राजपूत उदओ राजपूत, नंदकुमार वर्मा झारन वर्मा, मुकेश साहू केजराम साहू, तोरण साहू गौकरण साहू, राजेश साहू रघुवीर सिंह साहू, प्रत्येक को एक-एक लाख रूपए का चेक का वितरण किया। इस अवसर पर विधायक बेमेतरा आशीष कुमार छाबड़ा, विधायक नवागढ़ गुरूदयाल सिंह बंजारे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति कविता साहू, कलेक्टर बेमेतरा महादेव कावरे, अपर कलेक्टर एस.आर. महिलांग, जिला पंचायत के सीईओ प्रकाश कुमार सर्वे उपस्थित थे।