Home समाचार राजस्थान में कांग्रेस की हार पर सचिन पायलट ने तोड़ी चुप्पी, कही...

राजस्थान में कांग्रेस की हार पर सचिन पायलट ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

24
0

राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस बूथ स्तर पर सर्वे करके लोकसभा चुनावों में अपनी हार के कारणों का अध्ययन कर रही है. पायलट ने जयपुर में कांग्रेस कमेटी के ऑफिस में बुधवार को कहा, “लोकसभा चुनावों में कहां गलती हुई, इसके लिए हमने बूथवार रिपोर्ट मांगी है. लगभग 50 हजार बूथ हैं. कांग्रेस पार्टी को उससे बहुत कम सीटें मिलीं, जितनी हम उम्मीद कर रहे थे. यह चिंता का विषय है. कांग्रेस अध्यक्ष ने जिम्मेदारी ली है, लेकिन इस पर ध्यान देने की जरूरत है.”

पायलट ने यह भी कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए एक रोड मैप तैयार कर रही है. बता दें कि राज्य की दो सीटों नागौर और मांडवा में उपचुनाव होने हैं. ये दोनों सीटें हनुमान बेनिवाल और नरेंद्र कुमार के लोकसभा में चुने जाने के बाद खाली हुई हैं.

गहलोत ने अपने बयान पर दी सफाई

वहीं, बुधवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक इंटरव्यू में सचिन पायलट पर दिए बयान पर सफाई दी. सीएम गहलोत ने ट्विटर के जरिये कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया. बता दें कि गहलोत ने लोकसभा चुनाव में अपने बेटे की हार के लिए पायलट को जिम्मेदार ठहराया था.

चुनाव के बाद कांग्रेस में टेंशन

लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त मिलने के बाद कांग्रेस के अंदर एक-दूसरे पर आरोप लगाने का खेल चल रहा है. ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि हार के बाद गहलोत और पालयल के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. वहीं, ऐसी खबरें भी थींं कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेटे को पार्टी से ऊपर रखने के लिए गहलोत की आलोचना की थी. पार्टी सीएम और डिप्टी सीएम के बीच किसी भी तरह का मतभेद होने से इनकार कर रही है.