Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ /मानसून सात तारीख तक केरल पहुंचेगा और 17 तक छत्तीसगढ़ में

छत्तीसगढ़ /मानसून सात तारीख तक केरल पहुंचेगा और 17 तक छत्तीसगढ़ में

25
0

भारतीय माैसम विभाग के मुताबिक 7 जून काे मानसून के केरल पहुंचने की पूरी संभावना है। माैसम विभाग की सेटेलाइट इमेज के मुताबिक अगले 72 घंटे में मानसूनी बादल केरल के तटवर्ती हिस्से में पहुंच जाएंगे। इस अाधार पर माैसम विभाग ने देश के सभी राज्याें में अगले तीन दिन तक की वेदर रिपाेर्ट भी जारी की है।

इसके मुताबिक छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिन तक उत्तर पश्चिम से आने वाली गरम हवा की वजह से तापमान कम होने के अासार नहीं है। लेकिन गरज-चमक के साथ कुछ जगह अंधड़ चल सकते हैं। केरल से मानसून बस्तर पहुंचने में 10 दिन लगते हैं, इसलिए इसके 17 जून को छत्तीसगढ़ पहुंचने के अासार हैं। दो दिन बाद यानी 19-20 जून को मानसून रायपुर में सक्रिय होगा तथा 25 जून तक पूरे छत्तीसगढ़ को कवर कर सकता है।