Home छत्तीसगढ़ संस्कृति मंत्री 6 जून को करेंगे महंत घासीदास की प्रतिमा का अनावरण...

संस्कृति मंत्री 6 जून को करेंगे महंत घासीदास की प्रतिमा का अनावरण : छत्तीसगढ़ की सांस्कृृतिक विरासत के विस्तार के लिए करेंगे चर्चा

25
0

संस्कृृृति और पर्यटन मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू राजधानी रायपुर स्थित संस्कृति भवन परिसर में 6 जून को दोपहर 1.30 बजे महंत घासीदास की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इस अवसर पर श्री साहू संस्कृति भवन के सभागार में छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध साहित्यकारों, लोक कलाकारों, फिल्म निर्माता-निर्देशकों एवं फिल्म कलाकारों से राज्य की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और संवर्धन के संबंध में विचार-विमर्श करेंगे। श्री साहू दोपहर 2 बजे राज्य के कवि, लेखकों, साहित्यकारांे से और दोपहर 3 बजे छत्तीसगढ़ी लोक-कलाकारों से मिलकर उनकी समस्याएं जानेंगे। इसके पश्चात दोपहर 4 बजे श्री साहू छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माता-निर्देशकों और कलाकारों से मिलकर छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माण, प्रचार-प्रसार और विकास पर चर्चा करेंगे। इस दौरान छत्तीसगढ़ी साहित्य, लोक कला और छत्तीसगढ़ी चलचित्रों को नये आयाम देने के लिए विभिन्न पहलुओं पर मंथन किया जाएगा।