No products in the cart.
भगवा रंग की जर्सी में नजर आएगी टीम इंडिया, सामने आई फोटो
– टीम इंडिया की जब भी आप कल्पना करते हैं तो वह नीली जर्सी में नजह आती होगी. लेकिन अगर खबरों की मानें, तो विराट कोहली की टीम जल्द ही भगवा रंग की जर्सी में नजर आ सकती है.

– IANS की खबर के अनुसार वर्ल्ड कप 2019 के कुछ मैचों में टीम इंडिया इस भगवा जर्सी में नज़र आ सकती है, क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने जर्सियों को लेकर अलग नियम बनाए हैं.

– अभी इस जर्सी का फ्रंट लुक सामने नहीं आया है. हालांकि, आईएएनएस ने इस नई जर्सी की पीछे से एक फोटो जारी की है.

– जर्सी को लेकर सूत्रों का कहना है कि ये देश के बाहर पहनकर खेले जाने वाली टीम इंडिया की जर्सी नहीं है. ये केवल आईसीसी के नियमों के मुताबिक बनाई गई है.

– आईसीसी के नए नियमों के मुताबिक, मेजबान टीम अपनी जर्सी बदलेगी जब वह आइसीसी के इवेंट में हिस्सा लेगी. ऐसे में टीम इंडिया की भी नीली जर्सी है इसलिए दोनों को अपनी जर्सी बदलनी होंगी.