Home समाचार बड़ा फैसला : सोनिया गांधी चुनी गई कांग्रेस संसदीय दल की नेता

बड़ा फैसला : सोनिया गांधी चुनी गई कांग्रेस संसदीय दल की नेता

19
0

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद पीएम मोदी सहित 58 सांसदों ने मंत्री की शपथ ले ली है। वहीं सोनिया गांधी कांग्रेस संसदीय दल की नेता निर्वाचित हो गई है। आपको बता दें कि कांग्रेस के नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक संसद के सेंट्रल हॉल में हुई। इस बैठक में कांग्रेस संसदीय दल का नेता चुना जाना मुख्य एजेंडे में शामिल था। खबर आ रही है कि अगर कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने का फैसला राहुल गांधी नहीं बदलते हैं तो उन्हें लोकसभा में पार्टी का नेता चुनने के लिए मनाया जा सकता है। बैठक शुरू हुई तो कुछ ही मिनटों के अंदर सोनिया गांधी को फिर से संसदीय दल का नेता चुन लिया गया।