Home छत्तीसगढ़ पीएम नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं जाएंगे सीएम भूपेश...

पीएम नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं जाएंगे सीएम भूपेश बघेल

40
0

देश के प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली नहीं जाएंगे. 30 मई को आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान सीएम बघेल बस्तर में अलग अलग बैठकों और कार्यक्रमों शामिल होंगे. इसमें बस्तर टाइगर महेन्द्र कर्मा की प्रतिमा का अनावरण व बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक में प्रमुख रूप से शामिल होंगे. इसके अलावा बस्तर में अन्य कार्यक्रम भी आयोजित है.

मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि वो पीएम के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में दिल्ली नहीं जाएंगे. वे इस दिन बस्तर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सीएम बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई देता हूं, लेकिन कार्यक्रम में शामिल होने मैं नहीं जा रहा हूं.

बता दें कि देश की राजधानी में 30 मई को शाम सात बजे पीएम पद का शपथ ग्रहण होना है. इस कार्यक्रम में देश व विदेश की तमाम हस्तियां शामिल हो रही हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी सहित कई कांग्रेस नेता भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.