Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : नया थियेटर के अमरदास नहीं रहे, विस अध्यक्ष डॉ. चरणदास...

छत्तीसगढ़ : नया थियेटर के अमरदास नहीं रहे, विस अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने किया शोक प्रकट किया

40
0

रायपुर। नया थियेटर के वरिष्ठ कलाकारों में एक अमरदास मानिकपुरी का उनके गृहग्राम कोलिहापुरी, राजनांदगांव में निधन हो गया। उनकी आयु 82 वर्ष थी। विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. चरणदास महंत ने अमरदास मानिकपुरी के निधन को संगीत की दुनिया की क्षति बताते हुए कहा की मेरा उनसे पिछले लगभग 25 सालों से नजदीकी परिचय रहा। कोई 6 महीने पहले उनसे भेंट करने उनके गांव कोलिहापुरी गया था। उन्हें बढ़ती उम्र से जुड़ी कुछ शिकायतें थीं पर यह कदापि नही लग रहा था कि इतनी जल्दी हमसे विदा ले लेंगे। उनके निधन से दुखी हूँं।  ईश्वर से प्रार्थना है कि कबीरपंथ के उपासक अमरदास को अपने चरण में स्थान दे और परिजन को इस आघात को सहन करने की शक्ति दे। अमरदास ने अल्पायु में ही अपने पिता दर्शन दास मानिकपुरी की नाचा पार्टी से अपनी कला यात्रा की शुरुआत की। बाद में वे छत्तीसगढ़ी नाचा के पुरोधा, दाऊ मंदरा की टीम में भी रहे, जहाँ से वे पिछली सदी के सातवें दशक में हबीब तनवीर के साथ उनके नाट्यदल नया थियेटर के सदस्य बन गए। नया थियेटर से कुछ साल पहले ही वे अपने गांव वापस आ गए थे फिर भी वे उस दल की महत्वपूर्ण प्रस्तुतियों में बुलाने पर जाते ही थे। तबला, ढोलक, मांदर बजाने में वे अत्यधिक निपुण थे, जिनकी थापों ने लगभग 50 सालों तक थियेटर की प्रस्तुतियों के द्वारा पूरी दुनिया मे छत्तीसगढ़ी लोक गीत संगीत से रची रचनाओं के जरिये धाक जमाई। उन्होंने दुनिया के तीस से चालीस देशों की यात्राएं की थीं।