Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : रेनवाटर हार्वेस्टिंग को लेकर निगमायुक्त गंभीर, हर शुक्रवार को होगी...

छत्तीसगढ़ : रेनवाटर हार्वेस्टिंग को लेकर निगमायुक्त गंभीर, हर शुक्रवार को होगी समीक्षा

24
0

रायपुर। जल संरक्षण के लिए रेनवाटर हार्वेस्टिंग की जमीनी स्तर पर अब तक हुए प्रयास को जानने के लिए रायपुर नगर निगम भवनों की जांच होगी। नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ शिव डहरिया के सुझाव के अनुरूप भू गर्भीय जल स्तर को बढ़ाने  के लिए रेनवाटर हार्वेस्टर तकनीक को बढ़ावा देने नगर निगम यह कार्रवाई कर रहा है।

इस संबंध में नगर निगम आयुक्त शिव अनंत तायल ने सभी 8 जोन के आयुक्त को भवनों का निरीक्षण कर कार्यवाही करने  निर्देशित किया है। इस संबंध में जारी अपने निर्देश में उन्होंने कहा है कि सभी भवनों में रेनवाटर हार्वेस्टिंग तकनीक स्थापित कराने के साथ ही यदि स्थापित है तो वह क्रियाशील है कि नहीं,इसकी जांच कर सभी जोन अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।  सभी निजी संस्थाओं स्कूल,अस्पताल, वाणिज्यिक भवन,कॉलोनी,औद्योगिक इकाइयों में  रेनवाटर हार्वेस्टिंग हेतु यह जाँच की जाएगी। जहाँ रेनवाटर हार्वेस्टर स्थापित है, जाँच करके यह भी देखा जाएगा कि फंक्शनल है या नहीं। यदि फंक्शनल हो तो उसका प्रमाण पत्र प्राप्त किया जाएगा। जहाँ यह नहीं लगा होगा वहाँ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। आयुक्त शिव अनंत तायल ने रेनवाटर हार्वेस्टिंग की स्थापना हेतु  तत्काल निविदा जारी करने की कार्यवाही आरंभ करने के निर्देश भी अधिकारियों को  दिए है। नगर निगम आयुक्त शुक्रवार उपरोक्त कार्यवाहियों की प्रगति की समीक्षा करेंगे।