Home छत्तीसगढ़ बिलासपुर में तापमान 46 डिग्री के पार, रायपुर समेत मैदानी इलाकों में...

बिलासपुर में तापमान 46 डिग्री के पार, रायपुर समेत मैदानी इलाकों में चल रही गर्म हवा

29
0

छत्तीसगढ़में 25 मई यानी शनिवारसे नौतपा शुरू हो गया है. हालांकि नौतपा के आने से पहले शुक्रवार को बिलासपुर में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा. इस सीजन में पहली बार बिलासपुर का तापमान 46 डिग्री के पार रहा. वहीं राजनांदगांव में भी तापमान 45 डिग्री से अधिक पहुंच गया है. इन दोनों शहरों के अलावा कोरबा में शुक्रवार को दोपहर में खूब लू चली और यहां का भी तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया है.

वहीं राजधानी रायपुर समेत मैदानी इलाकों में तापमान 44 से 45 डिग्री के बीच पहुंच गया. आलम यह है कि दोपहर के अलावा अब रात में भी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है. वहीं रायपुर में बीते गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात तापमान 33 डिग्री के करीब पहुंच गया.

मौसम विशेषज्ञों की मानें तो रात में आज भीषण गर्मी के साथ सभी जगह लू चलने की आशंका है. मौसम वैज्ञानिक पीएल देवांगन के मुताबिक मई के अंत में रायपुर में पारा 46 डिग्री तक रह सकता है. वहीं राजस्थान की ओर से आ रही गर्म हवा की चपेट में पूरा छत्तीसगढ़ आ गया है. राजनांदगांव और बिलासपुर में लू घोषित कर दी गई है.

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि अगले पांच दिन भीषण गर्मी रहेगी. 25 मई शनिवार से नौतपे की शुरुआत हो रही है, जो 2 जून तक रहेगा. ज्योतिष शास्त्रियों के मुताबिक इस बार नौतपा काफी गरम रहने वाला है. वहीं मौसम विभाग ने भी अगले 5 दिन तक भीषण गर्मी की संभावना जताई है.

मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर कम दबाव की एक पट्टी (द्रोणिका) बनी हुई है. इसके असर से थोड़ी नमी है, लेकिन भीषण गर्मी में यह सिस्टम भी फेल हो गया है. वहीं बंगाल की खाड़ी से बस्तर में थोड़ी नम हवा आ रही है. इसलिए वहां शुक्रवार को तापमान 39 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया है. प्रदेश की सीमा में केवल 5 प्रतिशत बादल छाए हैं, इसलिए बारिश की संभावना काफी कम है. वहीं अगले तीन-चार दिन तक राजधानी रायपुर में दोपहर का तापमान 44 डिग्री से अधिक रहने की संभावना जताई है.