Home समाचार इस हीरोइन ने जिनका किया प्रचार, सब गए हार

इस हीरोइन ने जिनका किया प्रचार, सब गए हार

13
0

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर साल 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान काफी एक्टिव दिखीं. वह रैलियों और रोड शो में भीड़ जुटाने का काम तो आ गईं. लेकिन इससे कोई फायदा नहीं हुआ. अब जब नतीजे साफ हो रहे हैं तो सामने आ रहा है कि स्वरा ने जिस-जिस नेता का प्रचार किया है. उनमें से एक ने भी जीत हासिल नहीं की. स्वरा में कांग्रेस के दिग्विजय सिंह, सीपीआई के कन्हैया कुमार और आम आदमी पार्टी की आतिशी और राघव चड्ढा के लिए प्रचार करने पहुंची थीं. लेकिन इनमें से कोई भी कैंडिडेट बढ़त बनाने में नाकाम रहा.

वोटिंग पर्सेंटेज की बात करें तो बेगूसराय सीट पर कन्हैया को खबर लिखे जाने तक 22% वोट मिले. बीजेपी नेता गिरिराज सिंह को टक्कर देने की कोशिश में वह दूसरे नंबर पर दिखे. साउथ दिल्ली सीट से आप के राघव चड्ढा को 27.6% वोट मिले. वह भी दूसरे नंबर पर रहे. उनकी टक्कर बीजेपी के रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस के विजेंद्र सिंह से थी.

ईस्ट दिल्ली पर आप की टिकट पर किस्मत आजमा रहीं आतिशी मार्लिना 18.6% के साथ तीसरे नंबर पर रहीं. बीजेपी के गौतम गंभीर और कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली ने उन्हें कड़ी टक्कर दी. अब कांग्रेस नेता दिग्विजय की बात करें तो उनकी टक्कर बीजेपी की साध्वी प्रज्ञा से थी. लेकिन दिग्वियज सिंह 37.6% वोट के साथ उन्हें कड़ी टक्कर देने में नाकाम रहे.