Home समाचार रिकॉर्ड हाई पर बाजार, सेंसेक्स 790 और निफ्टी 230 अंक मजबूत

रिकॉर्ड हाई पर बाजार, सेंसेक्स 790 और निफ्टी 230 अंक मजबूत

21
0

शुरूआती रूझानों में मोदी सरकार की वापसी के संकेत से गुरुवार को शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. कारोबार में सेंसेक्स करीब 791.38 अंक मजबूत होकर 39,901.59 ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी भी 231 अंक मजबूत होकर 11,968.95 के स्तर पर पहुंच गया. फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 535 अंक की उछाल के साथ 39,456 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी करीब 149 जोरदार बढ़त के साथ 11,887 काफी करीब कारोबार कर रहा है.

सरकारी कंपनियों में तेजी

कारोबार के दौरान सरकारी कंपनियों के शेयरों में तेजी दर्ज की गई है. बीईएल में 4 फीसदी, बीईएमएल में 5.48 फीसदी, आरसीएफ में 2 फीसदी और एससीआई में 3 फीसदी का उछाल आया है.

स्मॉलकैप-मिडकैप में तेजी

दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.54 फीसदी की मजबूती के साथ 14590 के ऊपर नजर आ रहा है. वहीं, मिडकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी की उछाल के साथ 14675 के करीब नजर आ रहा है. तेल और गैस शेयरों में भी मजबूती नजर आ रही है. बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है.

बाजार में चौतरफा खरीदारी
एनडीए की संभावित जीत के जोश में बाजार में आज चौतरफा खरीदारी का रुझान नजर आ रहा है. निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 1.38 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 1.16 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.85 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 0.87 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.70 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 1.39 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है.

बैंकिंग शेयरों में जोश
बैंकिंग शेयरों में जबर्जस्त जोश दिख रहा है. निफ्टी का प्राइवेट बैंक इंडेक्स करीब 2 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स 3.5 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. बैंकिंग शेयरों में जोरदार खरीदारी के दम पर बैंक निफ्टी 2.07 फीसदी की बढ़त के साथ 31160 के स्तर पर नजर आ रहा है.

12 हजार के पार जा सकता है निफ्टी
12,000 के पार जा सकता है एनएसई का निफ्टी-बाजार के जानकारों का कहना है कि अगर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 300 से ज्यादा सीटें मिलती हैं तो सेंसेक्स 40,000 अंक का बैरियर तोड़ सकता है, जबकि निफ्टी 12,000 के पार चला जाएगा. बता दें कि मतगणना से एक दिन पहले 22 मई को भी सेंसेक्स में 110 अंक की बढ़त दर्ज की गई थी. बाजार के जानकारों का कहना है कि या तो निवेशक बाजार से दूर रहें या बहुत ही सतर्कता के साथ निवेश करें.

मोदी के शासनकाल में 14,889 अंक उछला सेंसेक्स-सेंसेक्स 16 मई 2014 को नतीजे के दिन 24121 पर था और अब मतगणना के एक दिन पहले 22 मई को 39110 पर है. इस तरह पांच साल में सेंसेक्स ने 14889 अंकों का फासला तय किया है. एक साल में ही बाजार में करीब चार हजार अंकों की बढ़त हुई है.

छोटे निवेशकों को दूर रहने की सलाह दे रहे विशेषज्ञ
विशेषज्ञों के मुताबिक अब तक कई एग्जिट पोल और वास्तविक नतीजे अलग रहे हैं. ऐसे में इस बार छोटे निवेशक बाजार से दूर ही रहें तो बेहतर रहेगा. फिर भी अगर आप निवेश करने की सोच रहे हैं तो लंबी अविध का निवेश ही करें. नतीजों के साथ बाजार में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल सकता है. छोटे निवेशकों के लिए स्थिरता आने के कुछ दिन बाद ही निवेश करना बेहतर विकल्प रहेगा.

शेयर बाजार को सता रही है ये चिंताएं
एक्सपर्ट्स का मानना है कि अर्थव्यवस्था कमजोर पड़ रही है, कंपनियों की कमाई में उछाल की उम्मीदें कम हैं. NBFC सेक्टर का संकट कम नहीं हो रहा है. इन तमाम वजहों का असर चुनावी बादल छंटने के बाद आने वाले महीनों में बाजार पर पड़ सकता है.

बाजार के लिए सबसे बड़ी चिंता सुस्त होती अर्थव्यवस्था है. कंपनियों की कमाई में कमजोरी और ज्यादा वैल्यूएशन का असर भी सेंटीमेंट पर पड़ रहा है. ग्रामीण इलाकों में कमजोर मांग और NBFC की खस्ता हालत के चलते अर्थव्यवस्था को सहारा देने वाला खपत (Consumption) का इकलौता दुर्ग भी लड़खड़ा रहा है.

ब्रोकर्स का बड़ा फैसला
लोकसभा चुनाव नतीजों के चलते बाजार में उतार-चढ़ाव देखते हुए ब्रोकर्स ने मार्जिन सीमा 20-30 फीसदी तक बढ़ा दिया है. लोकसभा चुनाव नतीजों के मद्देनजर कल (गुरुवार) बाजार में उतार-चढ़ाव की संभावना को देखते हुए मार्जिन सीमा बढ़ाई गई है. शुक्रवार तक मार्जिन में 20-30 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई है. पोर्टफोलियो की सामने ट्रेडिंग की सीमा भी घटाई गई है. कॉल-पुट की बढ़ी हुई IV यानी Implied Volatility के चलते ये कदम उठाया गया है.