छत्तीसगढ़ : मतगणना के लिए अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत् आगामी 23 मई को मतों की गणना की जाएगी। इसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रजत बंसल ने अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाए हैं। इनमें माइक्रो आॅब्जर्वर, गणना पर्यवेक्षक और गणना सहायक शामिल हैं। इनका प्रशिक्षण जिला पंचायत की सभाकक्ष में आयोजित किया गया था।