Home छत्तीसगढ़ Amazon भगवान शिव की तस्वीर वाली बेच रहा है टॉयलेट सीट और...

Amazon भगवान शिव की तस्वीर वाली बेच रहा है टॉयलेट सीट और चप्पल, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #BoycottAmazon

81
0

सोशल मीडिया पर #BoycottAmazon ट्रेंड कर रहा है। ट्विटरबाज #BoycottAmazon के साथ लिख रहे हैं कि इस ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट को बैन किया जाए। तो आइए बताते हैं कि आखिर क्यों सोशल मीडिया पर अमेजन को बैन करने की मांग की जा रही है। असल में अमेजन पर हिंदू की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है। अमेजन ने अपनी वेबसाइट पर फुटमैच और टॉयलेट सीट बेच रहे हैं, जिसपर हिन्दू देवी-देवताओं की तस्वीर लगी हुई है। सोशल मीडिया पर लोग इन्ही तस्वीरों को शेयर कर इस बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं।

#BoycottAmazon ट्विटर पर टॉप ट्रेंड कर रहा है। अमेजन द्वारा बेचे जा रहे फुटमैट और टॉयलेट सीट पर ज्यादातर भगवना शिव की तस्वीर दिख रही है। इसके अलावा चप्पलों पर भी भगवान शिव और भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर दिख रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है कुछ तस्वीरों में यह भी दिख रहा है कि कुछ जूतों और चप्पलों पर तिरंगा भी है। हालांकि ये तस्वीरें 2018 की है। लेकिन भगवान शिव की तस्वीरें साल 2019 की है।

2017 और 2018 में भी अमेजन ने किया था ऐसा

ऐसा पहली बार नहीं है, जब ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन ने ऐसी हरकत की है। अमेजन ने इससे पहले चप्पलों और डोरमैट पर भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर लगाई थी। हालांकि सोशल मीडिया पर हुए विरोध के बाद उस वक्त अमेजन ने अपनी वेबसाइट से उक्त प्रोडक्ट को हटा लिया था। लेकिन भगवान शिव वाले डोरमैट बेचने पर अमेजन ने अभी तक किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।