Home समाचार रमज़ान में भूखे बच्चे को खाना खिलाने वाले सिख जवान को मिला...

रमज़ान में भूखे बच्चे को खाना खिलाने वाले सिख जवान को मिला सम्मान, पुलवामा हमले में बची थी जान

116
0

जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक जवान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पुलिस का जवान एक बच्चे को अपने हाथ से खाना खिला रहा है और पानी पिला रहा है. मम

हवलदार इकबाल सिंह श्रीनगर में तैनात हैं जहां वह इस पैरालाइज़्ड बच्चे को अपना खाना खिला रहे हैं. इकबाल को अपने इस काम के लिए महानिदेशक की ओर से डिस्क & कमेंडेशन सर्टिफिकेट दिया गया है. 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती आतंकी हमले के दौरान इकबाल सिंह एक गाड़ी चला रहे थे. इस हमले में करीब सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले की ज़िम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी.

इकबाल सिंह का ये वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह एक पैरालाइज़्ड बच्चे को खाना खिलाते दिख रहे हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भी इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है जिसके कैप्शन में लिखा है वी केयर, यानी हम ध्यान रखते हैं.